आज के इस डिजिटल ज़माने में फेसबुक कोन यूज़ नहीं करता, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ टच में रहने के लिए सबसे बड़ा ऑनलाइन सोशल माध्यम है.
फेसबुक की शुरुआत फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरवर्ग ने 2004 में की थी, जो की होवर्ड यूनीवर्सिटी का एक स्टूडेंट था. जिसने फेसबुक का नाम The Facebook रखा था जो की 2005 में नाम बदल कर Facebook कर दिया. तो आइये जानते है फेसबुक के बारे में कुछ ऐसी ही बातें.
फेसबुक के बारे में कुछ अनकही बातें
● मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के सीईओ है और आपको जान कर हैरानी होगी की उनकी सालाना आय मात्र 1 डॉलर है.
● क्या आप जानते है की फेसबुक का रंग नीला क्यों है क्यों की मार्क को कलर ब्लाइंडनेस का प्रॉब्लम है यही कारण होने की वजह से उन्हें लाल रंग और हरे रंग में पता नहीं चलता.
● क्या आप जानते है फेसबुक वेबसाइट का सर्वर अगर डाउन हो जाता है तो फेसबुक को करीब 25000 डॉलर का नुकशान होगा.
● अगर आप फेसबुक के सीईओ मतलब की मार्क जुकरबर्ग के पेज पर जाना चाहते है तो टाइप करे फेसबुक डॉट कॉम / 4 टाइप करे और आप मार्क के पेज पर आसानी से पहुच सकते हो.
● क्या आपको पता है की फेसबुक पर सबसे ज्यादा भारतीय अकाउंट बनाते है, जिसमे 14 करोड़ से भी ज्यादा फेक अकाउंट है.
● फेसबुक के लाइक बटन पर हर मिनिट में कम से कम 18,00,000 बार क्लिक किये जाते है.
● 18 से ले कर 35 की उम्र तक के लोग सुबह उठ कर सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट चेक करते है.
● आप जानते है की आइसलैंड का संविधान सन 2011 में फेसबुक की सहायता से लिखा गया है.
● आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को ब्लॉक कर सकते हो पर मार्क जुकरबर्ग को कोई भी ब्लॉक नहीं कर सकता.
● क्या आप जानते है की हर वक्त फेसबुक यूज़ करना एक बीमारी का रूप ले लेता है, दुनिया में हर तरह के लोग FAD का शिकार होने लगे है, जिसका मतलब है Facebook Addiction Disorder.
● फेसबुक से जुड़े लोगो को किसी देश की जन संख्या मानली जाये तो तो यह दुनिया की सबसे बड़ी जन संख्या वाले 5 वे स्थान पर आजायेगा.
● फेसबुक हर महीने 3 करोड़ डॉलर अपने होस्टिंग पर खर्च करता है
● फेसबुक को पहले The Facebook के नाम से जाना जाता था फिर बाद में The Facebook से Facebook का नाम 2005 में बदला गया.
आपको कैसी लगी ये जानकारी? कुछ ऐसी ही और मजेदार जानकारियों के लिए विजिट करे हमारी वेबसाइट
ReplyDeleteVery good and impressive knowledge. Thanks for writing such a good information.
आपका बहुत बहुत धन्यवाद राहुल भाई कमेंट करने के लिए.
Deleteआपने वाकई रोचक जानकारी शेयर की हैं । आपके ब्लाग पर मैं पहली बार visit की हूं और आपके लिखे अन्य कई लेखो को मैने पढा, पढकर बहुत अच्छा लगा । आपने बहुत अच्छे लेख लिखे है ।
ReplyDeleteSMY पर आने के लिए और आपका किंमत प्रतिभाव देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद बबिता जी.
Deleteमें हंमेशा यही कोशिश करूँगा की मेरे लिखे हुए लेख लोगो को पसंद आये.