आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताने वाले है की कोंसी राशी के लिए कोनसा कपल बेस्ट होता है। अगर आपकी और आपके पार्टनर की राशी एकदम मिलती है तो आपके लिए अच्छे दिन आ गये है। तो आइये जानते है की कोनसी राशी के कपल सबसे बेस्ट होते है।
image credit : bhakti online
धनु – सिंह
धनु राशी वाले लोगो को सिंह राशी वाले लोगो पर बहुत आत्मविश्वास होता है और ये दोनों एक दुसरे को समय समय पर सपोर्ट करते रहते है।
मकर – कन्या
इस राशी के लोग में आपस में गाढ़ा प्रेम होता है, ये लोग एक दूजे के प्रति बेहद इमानदार होते है। मकर और कन्या राशी के लोग आपस में कभी भी जुठ नहीं बोलते। यही इनकी खास बात है।
तुला – मिथुन
ये राशी वाले कपल एक दुसरे के साथ काफी घुल-मिल कर रहते है वो चाहे फिज़िकली हो या मेंटली।
सिंह – तुला
ये राशी के लोगो को सोशली कनेक्ट कनेक्ट रहना बेहद पसंद है, एक दुसरे के विचार मिलने के कारण वो एक दुसरे का साथ बखूबी निभाते है।
मेष – कुम्भ
ये राशी के लोगो को हमेंशा एडवेंचर करना बेहद पसंद होता है। वे दोनों एक दुसरे के साथ रहना बेहद पसंद करते है।
वृषभ – वृश्चिक
इस दोनो राशी के कपल में कभी भी मन-मुटाव नहीं होता और वे एक दुसरे को काफी मान-सन्मान देते है।
कन्या – वृषभ
ये दो राशियों के कपल में अपने घर और परिवार को लेकर काफी स्थिरता और महत्वपूर्णता बनी रहती है और इन दोनों के बिच में कभी भी अंडरस्टैंडिंग नहीं होती।
कुंभ – मिथुन
ये दोनों कपल एक दुसरे के प्रति काफी आकर्षित रहते है, और इनके जीवन में सभी तरह के उतर चढाव आते है और वो दोनों एक साथ मिलकर वो पार कर लेते है।
सिंह – कुंभ
इस दोनों राशियों के लोगो को अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी उत्साह होता है और ये अपने पार्टनर को किसी भी हालत में अकेला नहीं छोड़ सकते.
Post a Comment