अपने साथी के साथ वक्त गुजारना किसे पसंद नहीं होता. पर कुछ ऐसी प्रॉब्लम क्रिएट हो जाती है की जिसकी वजह से हमेशा परेशानियाँ ही जेल नी पड़ती है, पर आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले है जिससे आपका पार्टनर एकदम आपके करीब आ जायेगा.
आपको अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले एक-दुसरे के अनुभवों को साझा करना चाहिए. ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ बेहतर संबंध बनाना चाहिये. आपको अपने पार्टनर के साथ थोडा वक्त बिताना होगा जिससे वो आपको अच्छे से समज सके.
कुछ नया सीखें

आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ नया सीखना चाहिए, जो आप दोनों को करीब लाने के लिए काफी है. आपको कुछ ऐसे भी काम करने होंगे जो आप दोनों को अच्छे लगे, जैसे की एक साथ वक्त बिताना, एक साथ घुमने जाना, एक साथ जोगिंग पर जाना वगेरा.
कुछ नया करें

अब बात करे एक साथ सिखने की तो आपको नयी भाषा, कुकिंग, हस्तकला वगेरे सीखना चाहिए, इससे आप दोनों एक दुसरे को अच्छे से जान सकोंगे और समज सकोंगे.
एक दुसरे की मदद करे

एक दुसरे की मदद करनी चाहिए, जी हा आप दोनों को एक दुसरे की हमेशा मदद करनी चाहिए फिर भले ही छोटी-छोटी बातें हो. दोनों को ऐसा एहसास दिलाना चाहिए की आप एक दुसरे की परवाह करते हो और हमेशा एक दुसरे का साथ दोंगे.
भरोसा जीते

आपको अपने पार्टनर के लिए डिनर भी बनाना चाहिए, बाद में कुछ छोटी छोटी चीजो के लिए मदद भी करनी चाहिए. शाम होते ही उसके सिर की मालिश भी कर सकते हो . ये सभी काम बहुत बड़े नहीं होते ऐसे काम करके आप अपने पार्टनर का दिल और भरोसा दोनों जित सकते हों.
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा