आजकल बियर ही ज्यादातर लोगो का पसंदीदा पेय पदार्थ बन गया है. अक्सर आपने देखा होंगा की कही शादी में या फंक्शन में बियर ना हो टी लोग नाराज हो जाते है. ऐसे में हम आपको बतादें की अधिक मात्रा में बियर का सेवन करना आपके लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. हफ्ते में एक बार बियर का सेवन करना फायदेमंद है तो एक बार से ज्यादाबार नुकशानदायक.
loading...

बियर पिने के फ़ायदे
जैसे की हम सब जानते है की बियर कई तरह के फलों और अनाज से बनता है पर इसमें कुछ ऐसे तत्व भी पाए जाते है जो पुरुष में शीघ्रपतन जैसी बीमारी के समाप्त कर देते है.

अगर आप हररोज बियर का सेवन करते है तो आपके दिल के लिए ये काफी ज्यादा फायदेमंद होगा क्यूंकि एक रिसर्च में पाया गया है की 1 बार हफ्ते में बियर पिने वाले लोगो को हार्ट अटैक आने के चांस बेहद ही कम हो जाते है.

क्या आप जानते है गुर्दे की पथरी को गालने के लिए भी बियर काफी ज्यादा अच्छा है, इसके अंदर काफी गर्मी पायी जाती है और साथ में कुछ ऐसे तत्व भी मौजूद होते है जो पथरी को टुकडो में बदल देते है बाद में वो मुत्र मार्ग से पथरी को बाहर निकाल देते है.
ऐसी ही रोजाना जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो करना बिलकुल भी ना भूलें
loading...
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा