आज हम आपको यहाँ पर कुछ बनाहों के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल आपने कभी ना कभी तो जरुर किया होंगा और क्यों ना किया हो भाई ये बहाने होते ही है इतने शातिर की आपका काम बन ही जाता है. ऑफिस से छुट्टी लेनी हो या दोस्त के साथ बहार घुमने जाना हो हर कोई ये बहाने जरुर बनाते है और छुट्टी पाड देते है, अच्छी बात तो ये है की ऐसे बहानो से सामने वाला व्यक्ति भी तुरंत मान जाता है.
पेट दर्द

यह बहाना सबसे आम है, इस बहाने को कोई भी बना लेता है चाहे लड़का हो या लड़की, ऑफिस से छुट्टी मारने के लिए लोग अक्सर इस बाहने को आजमाते ही है, कुछ स्टूडेंट भी होते है जो स्कूल जाने से मना करने के लिए यह बहाना जरुर निकाल ते है.
दोस्त की तबीयत बिगड़ गई

हर एक फ्रेंड जरुरी होता है, ऐसा बहाना यहाँ पर भी काम कर जाता है. ज्यादातर लोग अपने दोस्तों के नाम पर छुट्टी मार देते है. यह एक ऐसा बहाना है जिससे आसानी से छुट्टी मिल जाती है.
नानी का निधन हो गया

क्या आप जानते है इस बहानो के अंदर नानी और दादी का भी इस्तेमाल किया जाता है, अक्सर लोग ऑफिस से लंबी छुट्टी ना मिलने के कारण यह बहाना मार देते है.
रोजाना ऐसी जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा