लड़की को पूरा तब कहा जाता है जब वह एक माँ बन जाती है, पर आज के इस व्यस्तता वाले जीवन में महिलाएं यह तय नहीं कर सकती की वह कौनसी उम्र में माँ बने. यदि कोई लड़की कम उम्र में माँ बन जाती है तो उसका असर बच्चे पर पड़ सकता है.

कुछ विशेषज्ञों का मानना है की बच्चे को जन्म देने की लड़कियों की सही उम्र 20 से 35 वर्ष के बिच की होनी चाहिए. यदि इससे पहले या बाद गर्भधारण करने पर गर्भस्थ शिशु में विकृति की की समस्या पैदा हो सकती है. ऐसा क्रोमोसोम जीन में हुई किसी गड़बड़ी के कारण हो सकता है.

यदि कोई महिला 35 साल की उम्र के बाद या फिर 18 साल की उम्र से पहले गर्भधारण करती है तो उनके बच्चों के अंदर एक मानसिक कमजोरी आ सकती है और यह शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से कमजोर हो सकता है.

वैसे तो गर्भधारण का सही समय तय नहीं होता पर यही 30 की उम्र से पहले ही गर्भधारण कर लिया जाए तो बच्चे के लिए ज्यादा बेहतर हो सकता है. बाद में 35 साल की उम्र में गर्भधारण करने के अवसर कम होने लगते है. तो बेहतर यही होगा की आप 30 साल की उम्र से पहले माँ बन जाएँ.
रोजाना ऐसी जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा