हमारा देश एक अति प्राचीन देश है और यहाँ पर सदियों से स्वामी और बाबाओं को लोग मानते आ रहे है, ऐसे में कुछ असली बाबा होते है तो कुछ ढोंगी और पाखंडी. इस लिस्ट में आज हम उन तिन पाखंडी बाबाओं के बारे में बताने वाले है जिनको लोग आँख बंद करके धर्म गुरु मानते है पर आखिर में सच्चाई कुछ और ही निकलती है.
बाबा रामरहीम

राम रहीम एक ऐसा नाम है जिनको कौन नहीं जनता, यह एक ऐसा पाखंडी था जिसने सिर्फ एक मामूली टमाटर को प्रसाद बताकर लाखो में बेचा है. यहा पर राम रहीम की गाथा आपको सुनाने बैठेंगे तो कई महीने लग जायेंगे इनको एक्टिंग में कोई भी आदमी हरा नहीं सकता. ऐसा कोई भी गलत काम नहीं बचा
नित्यानंद बाबा

स्वामी नित्यानंद के बारे में तो आप सब लोग जानते ही है की उनकी गन्दी फिल्म सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो गयी थी. इस पाखंडी बाबा ने कई सारे लोगो के साथ बेईमानी की है.
आसाराम बाबा

अब सबसे अंत में सबके प्यारे आसाराम बापू, यह भी सबसे यादगार ढोंगी और पाखंडी बाबाओं में से एक माने जाते है, इनको 16 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था और अभी ये जेल में है और उम्रकैद की सजा काट रहा है.
रोजाना ऐसीजानकारी के लिए हमें फोलो जरुर करें.
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा