हमारे देश में जब से जियो आया है तब से सभी टेलिकॉम कंपनी में काफी ज्यादा हरिफाई बढ़ गयी है क्यूंकि अब इंटरनेट प्रयोग के मामले में पुरे विश्व में जियो का प्रथम स्थान है क्यूंकि यस सबसे सस्ता इंटरनेट देता है.

पर अब सस्ते इंटरनेट के मामले में जियो भले ही आगे चल रहा हो पर एयरटेल ने इस सप्ताह जियो को काफी ज्यादा बड़ी टक्कर दी है क्यूंकि एयरटेल ने वो साबित कर दिया है एयरटेल भारत की नंबर वन कंपनी ही नहीं बल्कि दिल की भी नंबर वन कंपनी है.

एयरटेल ने जो मुकाम हासिल किया है वहा तक जियो को पहुच ने के लिए काफी ज्यादा समय लगेगा क्यूंकि एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल में पिछले सप्ताह 7000 करो रूपये दान करने का फैसला कर दिया है.

यह दान इस स्थिति में भी किया गया है जब की जियो की वजह से एयरटेल को हर तिमाही करीब 300 से 400 करोड़ का घाटा हो रहा है.

दर्ह्सल बात कुछ यु है की सुनील मित्तल की दान की हुई रकम से गरीबों और अनाथो पर खर्चा किया जायेगा और इससे एक विश्वविद्यालय भी बनाया जायेगा जिसमे बच्चों को विज्ञानं और तकनीक साथ ही रोबोटिक्स के बारे में भी मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी.
अब फैसला आपके हाथ में है की एयरटेल कंपनी बड़ी है या जियो कंपनी हमें जरुर बताये.
रोजाना ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फोलो जरुर करें.
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा