हमारे हिन्दू धर्म में महाभारत को सबसे बड़ा रोचक ग्रंथ माना जाता है क्यूंकि इसमें धर्म की रक्षा के लिए भाईयों-भाईयों के बिच में हुए इस युद्ध में कई सारी रोचक कहानियां और किस्से ऐसे है जिससे आज भी लोग अनजान है. आज हम आपको यहाँ पर महाभारत के समय में होने वाले कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताने वाले है जिसका असर आज भी इस धरती पर देखा जा सकता है.

पृथ्वी पर कलयुग का आगमन
जब पांडवो स्वर्गलोक की ओर प्रस्थान करने लगे और उन्होंने अपना सभी राज्य अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित के हाथो में सौंप दिया, जब राजा परिक्षित शमीक ऋषि के गले में मरा हुआ सांप डाल दिया अब ऋषि शमीक के पुत्र श्रृंगी को पता चली तो उन्होंने राजा परीक्षित को श्राप दिया की आज से करीब सात दिन बाद राजा परीक्षित की मृत्यु तक्षक नाग के डसने से होगी. जब राजा परीक्षित जीवित थे तब कलियुग का इतना साहस नहीं था की वो इस धरती पर हावी हो सके पर उनके मृत्यु के पश्चात ही कलयुग पूरी पृथ्वी पर हावी हो गया.
युधिष्ठिर ने दिया था सभी स्त्रियों को यह श्राप

जब महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था तब माता कुंता के पांडवों के पास जाकर उनको कर्ण के बारे में सब कुछ बता दिया था और कहा था की वह उनका भाई था, अब सभी पांडव इस बात को सुनकर निराश हो गये तभी युधिष्ठिर ने विधि-विधान से कर्ण का अंतिम संस्कार कर दिया और माता कुंती के पास जाकर उसी क्षण उन्होंने समस्त स्त्री जाति को यह श्राप दे डाला की आज अभी से कोई भी स्त्री किसी भी प्रकार की गोपनीय बात का रहस्य नहीं छुपा पाएगी.
अश्वत्थामा पृथ्वी पर भटकता रहेगा

जब महाभारत के युद्ध में अपने अस्त्र की दिशा बदलकर अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ की ओर कर दी थी अश्वत्थामा ने तब श्रीकृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप दिया दे दिया की आज से तुम तीन हजार वर्ष तक इस पृथ्वी पर भटकते रहोगे और किसी पुरुष के साथ तुम्हारी बातचीत नहीं हो सकेगी.
तो यह तिन घटना थी जो आज भी इस धरती पर अपना असर कर रही है.
रोजाना ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा