वैसे तो हम सभी को यह बात पता है की बॉलीवुड सेलिब्रिटी स्टार की अपनी अलग ही दुनिया है, वे फिल्मो में जो साफ़-सुथरा केरेक्टर निभाते है वो उनकी रियल लाइफ से काफी अलग होता है. दिन में जो स्टार सफेदी का जोला पहनकर घूमते है वही आपके चहिते स्टार रात होते ही नाईट पार्टी या क्लब में शराब की महफिल का लुप्त उठाते नजर आते है. तो आइये आज हम ऐसे ही 5 सेलिब्रिटी के बारे में आपको बतेने जा रहे है, जो शराब भी पीते है.
अमीषा पटेल

आपको बतादें की बॉलीवुड में अगर शराब के दिवानो का नाम आये तो तो उसमे सबसे पहला नाम अमीषा पटेल का आता है. अमीषा पटेल कुछ टाइम पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गई है, अमीषा के बारे में आपको बतादे की वो शराब की इतनी बड़ी दीवानी है की किसी भी पार्टी में उसे शराब का ग्लास पकड़े आसानी से देखा जा सकता है.
संजय दत्त

बतादें की संजय दत्त की नशे की लत काफी पुरानी है जिसके कारण वो आये दिन सुर्खियों में बने रहते है. कई बार उनकी फोटो या वीडियो शराब के नशे में धुत पार्टियों में देखे जाते रहे है और संजय बड़ी-बड़ी शराब की पार्टियों में विशेष अथिति के रूप में जाते है.
करीना कपूर

आपको बतादें की बॉलीवुड की सबसे सिजलिंग एक्ट्रेस में से एक करीना कपूर को कई बार पार्टियों में शराब पीते हुए देखा गया है.
सलमान खान

आपको अपने चहिते सितारे सलमान खान के बारे में बताये तो उनको बॉलीवुड में शराब पीकर आने की सबसे बड़ी किमत चुकानी पड़ी है और बतादें की हिट एंड रन केस में सलमान को जेल भी जाना पड़ा था क्यूंकि उस वक्त सलमान अक्सर शराब पीते देखे जा चुके है.
सोनम कपूर

बतादें की सोनम कपूर को कई बार पार्टियों में शराब पीते देखा जा चुका है उनकी कई तस्वीरे शराब पीते हुए सामने आई है, शायद आपको पता ना हो तो बतादें की सोनम शराब की शौक़ीन मानी जाती है.
तो ये थे बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारें जो शराब के दीवाने है.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा