आज हम आपको इस दुनिया के सबसे अजिबोगरीब इंसानों के बारे में बताने वाले है जिसको देखकर आपको अपनी आँखों पर विश्वास नहीं होगा, तो चलिए जानते है कौन है वो अजीबोगरीब इंसान जो बेहद ही अजीब से दीखते है.
बेबी हांग हांग

आपको बतादें की बेबी हांग हांग का जन्म 16 उंगलियों और 15 पैर की उंगलियों के साथ एक दुर्लभ रोग पॉलीडाटाइली के साथ हुआ था, वैसे इस बच्ची के कई सारे स्केन किये गये पर डॉक्टरों को कोई जन्म दोष नहीं मिला और इस स्थिति में भी बच्ची को सही होने के लिए कई सारे ऑपरेशन का सामना करना पडा था.
मोहम्मद कालीम

मोहम्मद कालीम के नाम सिर्फ 10 साल की उम्र में ही इस दुनिया के सबसे बड़े हाथ वाले इंसान के नाम पर रिकॉर्ड बन गया है, आपको बतादें की इनके दोनों हाथ इतने बड़े है की उन दोनों हाथों का वजन मिलाया जाये तो लगभग 40 किलो के आसपास होगा. कलीम को बड़े हाथों के कारण कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
पकिकिरप्पा हानागुंडी

आपको यह अजीबोगरीब इंसान के बारे में बतादें की इनको सिर्फ 10 साल की उम्र से ही अपने भोजन में कीचड़ और चट्टानों को खाने की आदत थी, बाद में ये 20 साल के हुए तो उनकी यह आदत डेली रूटीन बन गयी यानि की वो यह सब चीजे हररोज खाने लगे, पकिकिरप्पा हानागुंडी अपने भोजन में गंदगी और पत्थर खाना पसंद करते है.
कासिडी हुपर

यह जब पैदा हुई थी तब चिकित्सक इनको देखकर एकदम चौंक गये थे क्यूंकि इनको जन्म से ही नाक और दोनों आँखे नहीं थी, इसमें एक गजब की बात थी की वो फिर भी एकदम स्वस्थ थी, अंत में कई सारी सर्जरी के बाद इनको एक नाक मिल गया.
तो यह थे इस दुनिया के सबसे अजीबोगरीब इंसान, जिनको देखकर आप वाकई में चौंक गये होंगे.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.
- भारतीय टीम के इस खिलाडियों ने कॉलेज का दरवाज़ा तक नहीं देखा, सिर्फ 12वीं और 9वीं पास है
- महात्मा बुद्ध के बारे में 10 रोचक बातें
- महादेव के पास त्रिशूल और डमरू कैसे आया जानिए रहस्य
- महिला नागा साधुओं के बारे में चौकाने वाली जानकारी
- माता सीता राजा जनक की नहीं रावण की बेटी थी, जानिए चौंका देने वाला तथ्य
- मानव शरीर का कौन सा अंग अंधेरा होते ही बड़ा हो जाता है - New!
Post a Comment