हमारे बिच आज ऐसी बहुत सी बातें प्रचलित है जिसमे इच्छाधारी सांपो के बारे में जानकारियां दी जाती है, आज हम यहाँ पर जानने वाले है की वाकई में इच्छाधारी नाग नागिन होते हैं की नहीं, तो चलिए जानते है.

आपको बतादें की पुराने समय में इच्छाधारी नाग नागिन करीब 25 से 35 फुट तक के हुआ करते थे ऐसा हमारे पौराणिक धर्मो में बताया गया है जैसे की भगवान श्रीकृष्ण ने जिस नाग अगासुर का वध किया था वह एक इच्छाधारी नाग था.

हमारे प्राचीन ग्रंथो में बहुत सी नाग कन्याओं के बारे में भी जिक्र हुआ है जैसे की भीम के पुत्र घटोत्कच का विवाह एक नाग कन्या के साथ हुआ था और अर्जुन का विवाह उलकी नामक नागकन्या से हुआ था पर अब सवाल यह है की यह सभी नाग-नागिन इच्छाधारी थे की नहीं.
हिंदू धर्म के अनुसार इच्छाधारी सांपों का रहस्य

हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार एक कोबरा जाति का सांप होता है जो अपने सौ वर्ष पुरे करने के बाद इच्छाधारी सांप बन जाता है बाद में वह सैकड़ों वर्षो तक जीवित रहता हैं साथ ही उनमें अनेक प्रकार की सिद्धियां और शक्तियां आ जाती हैं.
वैज्ञानिक मतानुसार इच्छाधारी नाग और नागिन की सच्चाई

वैज्ञानिकों का कहना है की इच्छाधारी नाग नागिन से जुड़े हुए सभी पौराणिक सत्य और चरित्र पूरी तरह से काल्पनिक है और इसके बारे में वैज्ञानिकों का यह कहना है की सांप इस विश्व का सबसे रहस्यमई प्राणी है जिसमे तरह तरह की अदभूत शक्तियां पाई जाती है.
तो इच्छाधारी नागों के बारे में हमारे शास्त्रों का कुछ अलग कहना है और वैज्ञानिकों का भी कुछ अलग कहना है, वैसे आपका क्या कहना है.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा