आज हम आपको यहाँ पर बताने वाले है कुछ ऐसे उट पटांग रोचक तथ्यों के बारे में जिसको जानकर आप हैरान हो जायेंगे, वैसे यह एकदम सही है और इसके बारे में आपने आज तक सोचा नहीं होगा, तो चलिए जानते है.
यदि आप सोने से पहले थोड़ी सी कसरत कर लेते है तो आपको नींद बेहद ही अच्छी आएगी.

क्या आप जानते भी है की हंसी आपके खून के बहाव को करीब 22% तक बढ़ा देती है पर तनाव आपके खून को 35% तक कम कर देता हैं.

आपको बतादें की यह बात वैज्ञानिक तौर पर भी साबित हो चुकी है कि यदि आपको कोई बुरी लत लग गयी है तो उसको आप लगातार 21 दिन तक छोड़ने की कोशिश कीजिये 22 वे दिन वो बुरी आदत खुद ब खुद छूट जाएगी, तो है ना ये बेहद ही कमाल की बात.

आप अपना धन आपके प्रोफेशन पर ना खर्च करे बल्कि आपके एक्सप्रेशन पर खर्च करे इससे आप हमेशा खुश ही रहेंगे.

क्या आप जानते है की कोई भी महिला 'High Frequency' की आवाज, यानी ऊंचे सुर ज्यादा साफ-साफ सुन सकती हैं, यह उनको बच्चें की परवरिश में काम आता है जैसे की जब भी बच्चा रोने की आवाज करता है तो उन्हें उसकी आवाज साफ़-साफ़ सुनाई देती है, इसीलिए सभी माँ अपने बच्चों का रोना सुनकर तुरंत ही वहा पर पहुच जाती है.
तो यह थे वो रोचक तथ्य जिनके बारे में आपको आज तक पता नहीं था.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.
Post a Comment