जैसे की हम सब जानते है की आज 11 अप्रैल से 17 वीं लोकसभा के लिए चुनाव शुरू हो चुके है, ऐसे में सभी चुनाव 7 चरणों में होंगे और ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिनका कही पर भी कोई नाम नहीं है. आपको यह बात जानकर हैरानी होंगी की इन सभी नामों में अक्षय कुमार का भी नाम शामिल है. तो चलिए जानते है की कौन है वो बॉलीवुड स्टार्स जिनको वोट डालने का अधिकार भी नहीं है.

सबसे पहले आपको बतादें की लोकसभा चुनाव की वोटिंग लिस्ट में कटरीना कैफ का नाम कही पर भी नहीं है क्यूंकि उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है और इसी के चलते उनके पास भारत का मताधिकार नहीं है.

आपको बतादें की जैकलीन फर्नांडिस का जन्म मनामा (बहरीन) में हुआ था और उसके पास अभी भी श्रीलंका की नागरिकता है, साथ ही में आपको यह भी बतादें की उनके पिता एलरॉय फर्नांडिस एक श्रीलंकन तमिलियन हैं और उनकी मां किम मलेशिया से ताल्लुक रखती है.

आपको बतादें की बॉलीवुड में फिल्म 'रॉकस्टार' से नाम कमाने वाली जिनको हम नरगिस फाखरी के नए से जानते है वो भी हमारे देश भारत में वोट नहीं डाल सकती, क्यूंकि उनका जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था, इसीलिए उनके पास अभी भी अमरीकी पासपोर्ट और नागरिकता है.

वैसे आपको यह बात जानकार बड़ी हैरानी होगी की आलिया भट्ट के पास भी भारत की नागरिकता नहीं क्यूंकि उनकी माँ सोनी राजदान बर्मिंघम से हैं और उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है, यही कारण की वजह से आलिया भारत में वोट नहीं डाल सकती और उसके पास ब्रिटिश पासपोर्ट और वहा की नागरिकता है.

वैसे आपको बतादें की इस लिस्ट में एक्टर इमरान खान का भी नाम आता है क्यूंकि वह विस्कॉन्सिन के शहर मेडिसन में पैदा थे पर बाद में उनके मां-बाप के तलाक के बाद उन्हें कैलिफोर्निया जाना पड़ा और वही पर ही उनकी आगे की पढाई पूरी हुई और उनके पास आज भी अमेरिका की नागरिकता और पासपोर्ट है.

और अब सबसे अंत में बात करते है बॉलीवुड के स्टार खिलाडी के बारे में, जी हा हम बात कर रहे है अक्षय कुअर की जिनके पास कनाडा की नागरिकता है और वहा का पासपोर्ट भी है, वैसे आपको बतादें की अक्षय कुमार को कनाडा की नागरिकता एक सम्मान के टूर पर मिली हुई है और साथ ही में उनको कनाडा की "यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर" से ऑनरेरी डॉक्टरेट लॉ की डिग्री भी मिली हुई है इसीलिए उनका नाम भारत की वोटिंग लिस्ट से गायब कर दिया गया है.
तो कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी, हमें कमेंट करके जरुर बताये.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फोलो जरुर करें.
Post A Comment:
0 comments:
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी