वैसे तो आप ट्रेन के बारे में तो जानते ही है की ट्रेन में टॉयलेट की गंदगी उसके ही ट्रेक पर चली जाती है पर यदि आपको कोई ऐसा पूछे की हवाई जहाज में टॉयलेट का इस्तेमाल होता है पर उसकी गंदगी कहा पर जाती है तो आप क्या बताएँगे उसके बारे में, यदि आपको नहीं पता तो आज हम यहा पर बता देते है की हवाई जहाज में टॉयलेट की गंदगी कहा पर जाती है.

यदि आप ऐसा सोच रहे है की हवाई जहाज में टॉयलेट का इस्तेमाल तो जरुर होता है पर उसकी गंदगी शायद हवा में या तो कही जमीन पर निकाल दी जाती है या फिर हवा में गिराई जाती है, यदि आप ऐसा सोच रहे है तो आप एकदम गलत है.

इसकी सच्चाई तो यह है की जब आप हवाई जहाज में उड़ रहे होते है तो जहाज में भारी 200 गैलन का एक टैंक होता है और उसी के अंदर सारा मल-मूत्र जमा होता रहता है.

पिछले 30 सालों से हवाई जहाज में वैक्यूम टॉयलेट का इस्तेमाल होता है जो पानी को छानकर एक तरफ भेज देता है और ठोस मल को दूसरी तरफ, पर आपको बतादें की मल जहाज में निचे लगे हुए 200 लीटर टैंक के अंदर मिल जाता है.

यह 200 लीटर का टैंक हर उडान के बाद एयरपोर्ट पर खोला जाता है और इनको खाली कर दिया जाता है, आपको बतादें की यह टैंक बाहर की तरफ खुलता है और इस काम को एयरपोर्ट पर तैनात कंपनी के कर्मचारी करते है.
तो अब तो आपको यह बात पता चल ही गयी होंगी की हवाई जहाज के टॉयलेट के अंदर की गंदगी कहा पर जाती है.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फ़ॉलो करना ना भूलें.
Post a Comment