जैसे की हम सब जानते है की चमगादड़ को हमारे देश में कही ना कही अशुभ माना जाता है, ऐसे में कुछ लोग तो इसे मृत लोगो को खाने और उनका खून चूस ने वाला प्राणी मानते है, यदि यह प्राणी आपके घर में कही से भी प्रवेश कर जाता है तो ऐसा माना जाता है की यह प्राणी अपने साथ किसी की मौत लेकर आता है.

आज हम आपको इस बात का वैज्ञानिक कारण भी बता देते है, शायद आपको पता ना हो तो बतादें की चमगादड़ के पंखो पर बेहद ही ज्यादा घातक बैक्टीरिया पाए जाते हैं और इनके इन्फेक्शन से किसी भी इन्सान की मौत भी हो सकती है. इसी वजह से ऐसा भी माना जाता है की यदि कोई चमगादड़ किसी भी व्यक्ति पर हमला करे तो उसकी मौत पक्की होती है.

वैसे आपको बतादें की यह किसी भी तरह का अंधविश्वास नहीं, बल्कि इसके पीछे बैक्टीरिया के हमले से होने वाली मौत है. शायद आपको पता ना हो तो बतादें की इस दुनिया में चमगादड़ के हमले से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं और सभी व्यक्तियों को ऐसी भी सलाह दी जाती है की वो घर में चमगादड़ घूसने पर किसी भी प्रकार का अंधविश्वास ना माने और सबसे पहले डॉक्टरी मदद लें.

अब आपको बाता देते है की चमगादड़ को लेकर हमारे समाज में अलग-अलग धारणाएं कैसी है.
चमगादड़ को लेकर अलग-अलग धारणाएं
हमारे देश भारत में कहीं-कहीं चमगादड़ को शुभ भी माना जाता है, वैसे आपको बतादें की बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में चमगादड़ को लक्ष्मी का वाहन बताया गया है.

आपको बतादें की चीन में भी चमगादड़ को बुरा नहीं माना जाता, वहां घरों में पांच चमगादड़ों वाले प्रतीक चिह्न रखने की परंपरा आज भी अस्तित्व में है.

साथ ही आपको यह भी बतादें की ब्रिटेन में यदि किसी घर में चमगादड़ प्रवेश कर जाए तो प्रशासन की अनुमति के बगैर उसे बाहर नहीं निकाला जा सकता और वहां चमगादड़ पकड़ने के लायसेंस जारी होते हैं, जिस व्यक्ति के पास लायसेंस होता है, वहीं चमगादड़ को हाथ लगा सकता है, यदि कोई और हाथ लगाएगा तो उस पर कानूनी कारवाई हो सकती है.
तो कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी, हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फोलो जरुर करें.
Post a Comment