जैसे की हम सब जानते है की जेल को अपराधियों के गुनाह की सज़ा देने के लिए बनाई जाती है, पर आज हम आपको एक ऐसे जेल के बारे में बताने वाले है जिस जेल में रहना लोगों की सज़ा को और भी ज्यादा दर्दनाक बना देता है.

आज हम आपको फिलीपीन्स में भी मौजूद एक ऐसी जेल के बारे में बताने वाले है जहा पर कैदी को रखा जाएं तो वो जीते जी मरने पर मजबूर हो जाता है, तो चलिए जानते है इस जेल के बारे में.
- गूगल के बारे में कुछ अमेजिंग जानकारी जो आपको पता नहीं होगी
- चाणक्य के जीवन से जुडी कुछ बातें , और जानिये चाणक्य की मौत का कारण
- दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से जुडी रोचक और अदभूत जानकारी
- देखिये विश्व के ऐसे देश जहा पर सबसे अधिक गर्मी पड़ती है
- पेश है दुनिया कि सबसे कीमती चॉकलेट, दाम जानकर छूट जाएंगे पसीने

यह जेल फिलीपीन्स में 60 साल पहले बनाई गयी है और इस जेल का नाम क्विजोन सिटी है, यहाँ पर कैदियों को रोज मौत का सामना करना पड़ता है, यहाँ पर लोग अपनी सजा काटते हुई नहीं बल्कि यहाँ की गंदगी और दम घुटने के कारण मर जाते है.

यह जेल सिर्फ 800 कैदियों के लिए बनाई गयी थी है आज यहाँ पर करीब 3,800 कैदी बंद हैं, जिस कमरे में सिर्फ 30 कैदियों रहना चाहिए वहा पर 150 से 200 कैदियों को ठूंस दिया जाता है.

यहाँ पर जिसको जहा जगह मिलती है वो वही पर जम जाता है, कैदी यहाँ पर सीढ़ियों पर भी सोते है, सभी कैदी यहाँ पर गंदा खाना, बिना रौशनी और हवा के बिना ही जीने पर मजबूर हो जाता है.

इस जगह पर कैदियों को पुराने कंबलों को झूले की तरह लटका कर उनपर सोना पड़ता है और जेल के अंदर बने एक खुले बास्केटबॉल कोर्ट में इन कैदियों को सोने और लेटने के लिए बारी लगानी पड़ती है.
तो कुल मिलाकर यह जेल नर्क से भी बदतर है जहा पर कोई भी कैदी जाना नहीं चाहेगा.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.
Post a Comment