वैसे आप ये कहावत तो जानते ही होंगे की ‘मौत कभी भी बताकर नहीं आती’ किसी को भी पता नहीं होता की उनकी मौत कब होने वाली है पर आपकी जानकारी के लिए बतादे की इस धरती पर 4 ऐसे महान लोग हुए थे उसको उनकी मौत का समय भी पता था.

इन्होने मरने से पहले ही लोगो को बता दिया था की उसकी मौत होने वाली है और इस बात को सुनकर सभी लोग हैरान हो गये थे, तो चलिये जानते है की कौन थे वह महान चार लोग.
अब्राहम लिंकन

आपकी जानकारी के लिए बतादे की अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को भी अपनी मौत से पहले एक सपना आया था की उनकी हत्या कर दी गयी है और उन्हों यह बात अपनी पत्नी को बताई. इस घटना के कुछ ही घंटों के बाद उनकी हत्या कर दी गयी.
महात्मा गाँधी

वैसे यह बात कुछ ही लोगो को पता होंगी की महात्मा गाँधी को अपनी मौत का समय पता था, 20 जनवरी 1948 के बाद वे अपनी पौत्री मनु से कई बार हत्यारे की गोलोया या गोलियों की बौछार के बारे में बात कर चुके थे. बापू ने मनु को बताया था की यदि कोई मुझे गोली मारे तो में वो गोली को भी अपने सिने पर बिना पीड़ा सहे ले लूँ, मेरी जुबान पर राम का नाम हो तभी तुम कह सकती हो की में एक सच्चा महात्मा था.
इंदिरा गांधी

वैसे आप शायद इस बात को भी नहीं जानते होंगे की भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी अपनी मौत का वक्त पता था. आपकी जानकारी के लिए बतादे की इंदिरा गांधी ने अपने अंतिम भाषण 30 अक्तूबर 1984 को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में कही थी, ‘मुज पर कई बार हमले हुए है और मुझे मारने की हर संभव कोशिश की जा रही है पर मुझे इसकी परवाह नहीं है की में जीवित रहु या मर जाऊ’ इस भाषण के ठीक एक दिन बाद उनकी हत्या कर दी गयी.
तो अब तो आपको इन बातों से पता चल ही गया होंगा की इन लोगो को अपनी मौत का पूर्वाभास हो गया था.
रोजाना ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें.
Post a Comment