एकबार फिर से फूलन देवी की कहानी वेब सीरीज के जरिए दर्शकों के सामने होगी, आपकी जानकारी के लिए बतादें की डकैत से सांसद बनी फूलन देवी के जीवन और मृत्यु पर 20 एपिसोड की वेब सीरीज बनाने को तैयार हैं.

अब इस सीरिज को का निर्देशन तिग्मांशू धूलिया करेंगे और साथ ही में आपको तनिष्ठा मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आएँगी. 25 साल पहले बैंडिट क्वीन में मुख्य भूमिका निभाकर सीमा बिस्वास ने अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरी थीं.

आपकी जानकारी के लिए बतादें की सीमा बिस्वास को आज भी बैंडिट क्वीन के लिए याद किया जाता है पर अब इनके लिए इस किरदार को निभाना आसान नहीं है इसीलिए बैंडिट क्वीन के निर्देशक शेखर कपूर को सीमा का अनप्रोफेशनल पोर्टफोलियो पसंद आया है. साल 1994 में सीमा पहली बार फिल्म बैंडिट क्वीन से दुनिया के सामने आईं.

अब आपको यह भी बतादें की जब उनको यह फिल्म मिली थी तब उनको फूलन देवी के बारे में कुछ भी नहीं पता था इसीलिए वो इस किरदार को अच्छे से समजने के लिए फूलन देवी से मिलना चाहती थी पर फूलन देवी तो जेल में थी.
आपको बतादें की सीमा की हिंदी कमजोर है इसीलिए वो दिन-रात दिन-रात लाइनों को समझने के लिए सैकड़ों बार रिहर्सल करती है. वैसे आपको एक अहम् बात बताये तो एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया था की इस फिल्म में कई सारे न्यूड सीन भी थे जिसके चलते कई सारे विवाद हुए थे.
उनको दिन और रात रोना पड़ता था, वैसे आपको बतादें की इन सभी सीन्स के शूट के लिए डायरेक्टर और कैमरामैन के अलावा सभी का अंदर आना मना था, फिल्म रिलीज से पहले काफी बवाल मचा था इसलिए सीमा ने शेखर कपूर से कहा था कि फिल्म से न्यूड सीन को हटा दिया जाए.
अन शेखर कपूर ने कहा की यह पूरी फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म में लोगों की असंवेदन शीलता को दिखाने के लिए इस सीन को रखना भी बेहद ही जरूरी है, वैसे आपको एक और महत्त्व की बात बतादें की खुद फूलन देवी ने भी इस फिल्म का विरोध किया था पर फिर भी कोर्ट की स्वीकृति के बाद फिल्म रिलीज हुई थी.
वैसे आपको क्या लगता है इसके बारे में, हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फोलो जरुर करें.
Post a comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी