सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा हाल ही में अपने एक विडियो को लेकर सर्चा का विषय बने हुए हैं, ऐसे में आपको पता ना हो तो बतादें, शेरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये विडियो शेयर किया है. इस विडियो में शेरा एक शख्स को कसरत करा रहे है और इस विडियो को करीब 2 लाख बार देखा गया है.

इस विडियो में क्या खास है वो आपको बतादें तो इस में शेरा ने अपने मालिक सलमान खान की तरह एक्टिंग करने की कोशिश की है. वैसे आपको बतादें की इस कोशिश में वो काफी सलफ भी रहे है. वैसे आपको बतादें की शेरा के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम@beingshera है.

शेरा सलमान की तरह ही फीट रहने की कोशिश करते रहते है क्यूंकि वो अपने मालिक सलमान खान की सभी चीजो को फोलो करते है. इन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम करते हुए कई सारी तस्वीरें भी शेयर की है.
वैसे आपको बतादें की शेरा अपने मालिक की तरह ही एक रॉयल लाइफ जीते है और वो मौजूदा जिंदगी में भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है, इन सभी बातो का सबूत आपको इनकी तस्वीरों को देखकर पता चल जायेगा.

वैसे आपको यह भी बतादें की वो अपने मालिक के साथ भी कई सारी तस्वीरें शेयर करते है. पिछले साल भी शेरा ने अपने बर्थडे पर केक काटते हुए विडियो को शेयर किया था. शेरा की कई सारी ऐसी तस्वीरें भी है जिसमे वो अपने चॉपर और पर्सनल प्लेन में सफर करते दिख रहे. शायद आपको पता ना हो तो बतादें की शेरा को बेस्ट सेलेब्रिटी बॉडीगार्ड 2019 के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

एक अहम बात आपको बतादें की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेरा की सैलरी 15 लाख प्रति माह है और आपको बतादें की सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड शेरा की जिंदगी से ही प्रेरित थीम शेरा का एक बेटा भी है जिसका नाम टाइगर है, टाइगर को सलमान खान अपना भतीजा मानते हैं, साथ ही कुछ ख़बरों के मुताबिक आपको बतादें की जल्द ही सलमान खान टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी करेंगे.
News source : amarujala.com
आपको क्या लगता है इसके बारे में, हमें कमेंट करके जरुर बताये.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फोलो जरुर करें.
Post a Comment