SupportMeYaar Desk : आज हम आपको यहाँ पर हमारे भारतीय इतिहास के सबसे बड़े कायर लोगो के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में आपको पता नहीं होगा, तो चलिए जानते है.
वैसे देखा जाए तो हमारे भारतीय इतिहास ने हमें हमेशा हैरान और हतप्रभ छोड़ दिया है, ऐसा भी हो सकता है की अनुचित और गलत श्रेणीकरण के कारण इसके भारत के इतिहास में ‘इतिहास-लेखकों’ का योगदान हो, जिनकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग जाता है, इन सब के बावजूद और हमारा इतिहास बहुत विकृत होने के बावजूद, हमारे पास कुछ ऐसे लोगों के नाम हैं जो कायर के रूप में योग्य हैं.
रामगुप्त

आपको बतादें की रामगुप्त को अक्सर इतिहास की किताबों में गुप्त वंश के एक कायर और न*पुंसक राजा के रूप में चित्रित किया गया है, रामगुप्त और चंद्रगुप्त रिश्ते में भाई थे और उनके दुश्मन द्वारा अलीपुरा के किले में घेर लिए गए था बाद में ए.एस अल्टेकर और केपी जायसवाल जैसे इतिहासकारों द्वारा किए गए शोध से पता चलता है कि रामगुप्त ने अपनी पत्नी को दुश्मन के सामने समर्पित कर दिया था.
और भी इनके पीछे कई नाम आते हैं जिसके बारे में भी हम आपको बता देते है.
राजराजा चोल (रणक्षेत्र को छोड़ कर भागा)

अफजल खान

जयचंद (पृथ्वीराज को हराने के लिए गोरी को गले लगाना)

मीर जाफ़र (ब्रिटिशों के साथ संबंध)

एक और नाम है जिसको हमने यहाँ पर नहीं दिया है, जो की इसी जमानें का सबसे बड़ा कायर है उम्मीद करते है की आप सब कुछ समज गये होंगे.
तो कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी, हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
रोजाना ऐसी ही अटपटी ख़बरों के लिए हमें फोलो जरुर करें.
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा