दोस्तो आज हम आपको यहां पर उन फिल्मी परिवार वालो से रूबरू करवाने जा रहे है जिन्होंने अपनी विरासत में ही अपने परिवारों को फिल्मी लाइन दी है, तोच चलिये जानते है उसके बारे में।
देओल परिवार

आपको बतादें की देओल परिवार बॉलीवुड के बड़े परिवारों में से एक माना जाता गई, इस परिवार के पहले एक्टर धर्मेंद्र का नाम आता है, बतादें की इस परिवार ने अब तक धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अजित देओल, सनी देओल, बॉबी देओल, अभय देओल, ईशा देओल और करण देओल जैसे 8 सितारे दिये है, आपको बतादें की सनी देओल के बेटे करण ने इसी साल फिल्मी करियर की शुरुआत की है।
चिरंजीवी परिवार

आपको बतादें की चिरंजीवी परिवार ने भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे दिये है। बतादें की इस परिवार ने चिरंजीवी, नागेंद्र बाबू, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, अल्लू सिरीश, राम चरण, साई धरम तेज, वरुण तेज और निहारिका कोनिडेला जैसे 9 सितारे दिये हमे दिए है, तो है ना ये कमाल की बात।
सलीम खान का परिवार

आपको बतादें की वेटेरन राइटर और एक्टर सलीम खान के परिवार से भी कई सितारे बॉलीवुड में आए है जिसमे इस परिवार में सलीम खान सहित सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, हेलेन और अलवीरा खान का नाम शामिल है।
दग्गुबाती-अक्किनेनी परिवार

वैसे आपको बतादें की दग्गुबाती-अक्किनेनी परिवार ने तेलुगु सिनेमा में कई सफल सितारे दिये है जिसमे से नागेश्वरा राव, डी रामानायडू, सुरेश बाबू, वेंकटेश, नागार्जुन, अमला अक्किनेनी, सुमंत कुमार, सुशांत, राणा दग्गुबाती, नागा चैतन्य, सामन्था और अखिल जैसे 12 दिग्गज 12 सितारों का नाम शामिल है।
कपूर परिवार

अब अंत मे इस दुनिया का सबसे बड़ा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में माना जाने वाला परिवार, आपको बतादें की इनका परिवार पिछले 92 साल से बॉलीवुड में काम कर रहा है, इस परिवार ने अब तक पृथ्वीराज कपूर, त्रिलोक कपूर, राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर, बबिता, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, राजीव कपूर, आदित्य राज कपूर, कुणाल कपूर, संजना कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर जैसे 16 दिग्गज बड़ें सितारे दिये है।
अब आपको इन मे से कौनसा परिवार पसंद आया? हमे कंमेंट करके जरूर बताये।
Post a Comment