दोस्तो, बॉलीवुड सितारों के बयान मीडिया की सुर्खियां बनते हैं। लोग अपने सितारों की कही हर बात जानना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार लोगों के चहेते ये सितारे ऐसा कुछ कह जाते हैं, जिसकी इनसे उम्मीद नहीं की जा सकती।

तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड स्टार्स के कुछ ऐसे ही बयानों के बारे में।
1. शाहरुख के बारे में आमिर का बयान

“शाहरुख मेरे तलवे चाट रहा है और मैं हमेशा उसे बिस्कुट खिलाता हूं। इससे ज़्यादा मैं और क्या चाहूंगा?”
लेकिन बाद में आमिर खान ने सफाई दी कि शाहरुख उनके पेट डॉग का नाम है।
2. करीना के बारे में प्रियंका चोपड़ा का बयान

“मुझे लगता है कि जब आपके पास वो चीज़ (नेशनल अवॉर्ड) नहीं है, तो आपके लिए अंगूर खट्टे हो जाते हैं। मैं और क्या कहूं?
3. फिल्म गुजारिश को लेकर सलमान खान का बयान

“अरे कोई कुत्ता भी देखने नहीं गया।”
आपको बतादें की फिल्म के बारे में सलमान का ये बयान सुनकर संजय लीला भंसाली और ऋतिक रोशन से लेकर हर कोई हैरान रह गया था।
4. एश्वर्या से तुलना पर करीना का बयान

“ऐश्वर्या से मेरी तुलना को कोई तुक नहीं है, हम तो अलग-अलग पीढ़ियों से हैं।”
5. अनुष्का शर्मा के साथ जब एक शख्स ने फ्लर्ट किया तो रणवीर सिंह ने कहा

“अपने काम से मतलब रखो। ये मेरी गर्लफ्रेंड है। मैं तुम्हारी नाक तोड़ दूंगा।”
6. ऐश्वर्या को लेकर सोनम कपूर का बयान

“ऐश्वर्या ने मेरे पापा के साथ काम किया है तो ज़ाहिर है मैं उन्हें आंटी बुलाउंगी।”
7. करीना के साथ काम करने को लेकर शाहीद कपूर का बयान

“ यदि मेरे डायरेक्टर मुझे गाय या भैंस के साथ भी काम करने को कहेंगे, तो मैं उसके लिए तैयार हूं।
8. पूजा भट्ट के बारे में महेश भट्ट का बयान

महेश भट्ट के इस विवादित बयान ने उस समय काफी ज्यादा खलबली मचा दी थी उन्होंने कहा थाः
“अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता।”
आपको बतादें की बेटी पूजा भट्ट के साथ महेश भट्ट की किस करती एक फोटो मैगजीन के कवर पर छपी थी, जिसे देखकर लोग शॉक्ड रह गए थे।
9. शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

“मैंने सिर्फ सच कहा है। आप मुझे या तो पब्लिक में बोलने के लिए न कहें और अगर कहते हैं तो सच सुनने के लिए तैयार रहें।’’
आपको बतादें की एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने रानी मुखर्जी को रानी चोपड़ा कहा था।
10. शाहरुख के बारे में जया बच्चन का बयान

“मेरी मौजूदी में यदि शाहरुख ने ऐश्वर्या के बारे में कुछ भी बकवास की तो मैं उसे थप्पड़ मार दूंगी।”
11. सलीम खान का सलमान और शाहरुख के झगड़े पर बयान

“सलमान खान और शाहरुख कभी दोस्त भी नहीं थे।”
12. फरहान अख्तर की फिल्म के बारे में नसीरुद्दीन शाह का बयान

“फरहान अख्तर की फिल्मों की मैं बिल्कुल भी परवाह नहीं करता।”
13. दीपिका से मुकाबले को लेकर अनुष्का शर्मा का बयान

“ मैं कश्यप और हीरानी की पसंद हूं। वो अयान की है या जो भी हो। मैं कभी किसी को नीचे नहीं गिराती और यही मेरी अच्छाई है।”
14. शाहरुख को लेकर सलमान खान का बयान

“शाहरुख मेरी गर्लफेंड नहीं है… अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड्स को मिस नहीं करता, शाहरुख को क्या करूंगा।”
15. फिल्म सेंसरशिप पर विशाल भारद्वाज का बयान

“सेंसर बोर्ड तालिबान की तरह व्यवहार कर रहा है। इसे भी सेंसर्ड करने और कांट-छांट की ज़रूरत है।”
16. प्रियंका को लेकर आशुतोष गोवारिकार का बयान

“प्रियांका मैं आपसे प्यार करता हूं, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि आपको बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कैसे मिल गया जबकि ऐश्वर्या उसी कैटेगरी में जोधा-अकबर के लिए नॉमिनेट हुई थीं।”
अब आपको ही सबको समझना चाहिए कि हमारे हीरो, हीरोइन और सेलिब्रिटिज़ भी आखिरकार इंसान हैं, तो उन्हें भी अपने दिल की बात कहने और गलतियां करने का हक है।
वैसे आपको क्या लगता है इस बारे में, हमे कंमेंट करके जरूर बताएं।
रोजाना ऐसी ही चटपटी खबरो के लिए हमे फ़ॉलो जरूर करें।
No comments:
Post a Comment
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा