आजकल के इस प्रदूषित माहौल में अपनी त्वचा का ख्याल रखना बहुत ही मुश्किल का काम होता है सर्द हवाओं के बीच त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। अक्सर जो लोग रोज़ काम पे जाते है और पूरे दिन धूल-धुएं के बीच रहने के कारण स्किन के कई सेल्स डैमेज हो जाते हैं। इतना ही नहीं रात में कुछ नए सेल्स भी बनते हैं। यही कारण है कि रात में स्किन की विशेष केयर करनी चाहिए। ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट होती है और निखरती है।
चिंता, प्रदूषण, तेज धूप, बढ़ती उम्र हमारे चेहरे की कोमलता छीनने लगती है, जिससे हमारी त्वचा रूखी, बेजान और खुष्क हो जाती है, इसलिए जरूरी है कि आप सोने से पहले भी अपनी त्वचा का ख्याल रखें, इससे आप अपनी बढ़ती उम्र को रोक पाना तो किसी के बस की बात नही होती लेकिन इस उम्र में भी आप त्वचा को खूबसूरत जरूर बना सकते हैं। सभी महिलाएं सुंदर और बेदाग त्वचा चाहती हैं। इसे पाने के लिए वे विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं एवं कई तरह का उपचार भी अपनाती हैं। इन सब के बावजूद भी यदि आपको कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे आप के चेहरे को बेदाग करने का एक अचूक उपाय बताने जा रहे है|
आइये हम आपको बताते हैं कि आप तो उसके लिए क्या करना होगा। इसके लिए आपको बनानी होगी ऑइली क्रीम जिसके लिए आपको चाहिए एक निव्या की क्रीम और एक जॉनसन बेबी का बेबी आयल। जी हां अब आप सोच रहे होंगे कि ऑयली क्रीम से दाग धब्बों को कैसे कम किया जा सकते हैं।
थोड़ी सी निविया की क्रीम 1 कटोरी में डाल कर उसमें कुछ बूंदे जॉन्सज बेबी आयल की डाले दोनो को अच्छे से मिक्स करने पर आपको एक ऑइली क्रीम प्राप्त होगी। उसे एक कंटेनर मे डाल कर फ्रिज में रखें और हफ्ते में दो बार रात के समय में लगाकर सोने से आपको आपके चेहरे पर पहले से बहुत फर्क नजर आएगा। आपके चेहरे के दाग धब्बे कम होकर आपकी त्वचा गोरी नजर आने लगेगी
इस नुस्खे को आप अगर नियमित रूप से करेंगे तो आपको अपने चेहरे पर कुछ ही हफ्तों में असर दिखना शुरु हो जाएंगा और आपके चेहरे पर हो रहे दाग-धब्बें और झूरियां दूर हो जाएंगी, साथ ही आप बेहद गोरे दिखने लगेंगे|
Post a Comment