वैसे तो बहुत सी चीज है धंधे की शुरुआत करने से पहले देखी जाती हैं पर मैं आपको बता दूं जो मैं बताऊंगा आप हमको थोड़ा गौर करिए फिर आप उसको अपने ...
वैसे तो बहुत सी चीज है धंधे की शुरुआत करने से पहले देखी जाती हैं पर मैं आपको बता दूं जो मैं बताऊंगा आप हमको थोड़ा गौर करिए फिर आप उसको अपने दिमाग से उस धंधे की शुरुआत कीजिए तो आपको सफलता जरूर मिलेगी यह प्रश्न कॉलेज में भी पूछा जाता है धंधे की शुरुआत के लिए क्या-क्या चीजें मायने रखती हैं मैं आपको पहले बता देता हूं कुछ टिप्स।
पहले हैं जगह
धंधे की शुरुआत करने से पहले आपको जगह देखनी पड़ेगी कि आपको वहां सब सुविधा मिल रही है कि नहीं जैसे पानी बिजली और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था तो यह सब चीजें पहले ध्यान में देनी है कि आप जिस जगह में अपना ध्यान दें की शुरुआत करना चाह रहे हैं वह यह सब सुविधा उपलब्ध है जगह देखने के बाद आपको यह देखना है कि आप को किस तरह का व्यापार करना चाहिए अगर वहां मान लीजिए करियाणा है तो आप अगर वही दुकान खोल कर बैठ जाएंगे तो आपको अपना लाभ नहीं मिल पाएगा तो पहले यह ध्यान दीजिए हमको जगह पर कैसा धंधा खोलना चाहिए और वह धंधा सबसे अलग हो तो ही आपके लिए अच्छा है।अगर आपका गांव विस्तार है तो तो आपको उस हिसाब से वह चीजें रखनी पड़ेगी जो वहां के लोग खरीद पाए और इस्तेमाल कर सकें अगर आप गांव में मान लीजिए कराने की दुकान खोलते हैं तो समझ लीजिए आपको किस रेंज तक रखना पड़ेगा वह रेंज आपको कम भाव वाली रखनी पड़ेगी जिससे वह लोग खरीद पाए अगर आप गांव में बड़ा मॉल खोल देते हो तो तो आपको पता ही है कोई भी वहां से नहीं खरीदे का क्योंकि वहां पर खरीदने की क्षमता कम है उसकी वजह से आपको सूज भुज लगाकर वहां चीजें रखनी पड़ेगी।
डिमांड
हमेशा वही वस्तु रखनी चाहिए धंधे में जो वहां के लोगों के लिए जरूरी है उसकी खपत ज्यादा है उस तरह का आपको वस्तु रखनी पड़ेगी जिससे आपका भी भला हो आप भी उनसे रुपए कमाए और उनका भी सब जरूरत की चीजें पूरी हो ऐसा नहीं कि उनका डिमांड है खाद की और आप बेच रहे हैं अनाज तो समझ लीजिए वहां आपका धंधा नहीं चलेगा तो ध्यान दीजिए यह सब चीजें आपको ध्यान में रखनी है और धंधे के लिए यह सब चीजें जरूरी हैं।
COMMENTS