कहते है न प्यार कुछ भी कर सकते है लोग उसका एक उदहारण हाल में देखने को मिला एक शख्स का मोमबत्तियों की रोशनी में गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का प्लान भारी पड़ गया। अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए इस शख्स ने घर को खूबसरत अंदाज में सजाया, लेकिन इससे पहले कि वह ऐसा कर पाता, एक दुर्घटना के कारण उसका पूरा घर जल गया और उसका रोमांटिक प्रयास नाकाम रहा।
जानकारी के अनुसार इस घटना के बारे में साउथ यॉर्कशायर के फायर डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी शेयर की। इस शख्स ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए घर में दर्जनों मोमबत्तियां जलाई हुई थीं और ग्लास में वाइन भी भरी हुई थी।
इतनी तैयारी के बाद जब वह घर के बाहर से अपनी होने वाली मंगेतर को लेकर लौटा, तो घर की हालत देखकर चौंक गया। दरअसल, उसके लौटने तक पूरे घर में आग लग गई थी और एक रोमांटिक प्रपोजल का उसका सपना टूट गया।
Post a Comment