किशनगंज। पति-पत्नी दोनों एक दूसरे के दुख-सुख के साथी माने जाते हैं, पर कुछ ऐसे भी पति होते हैं जो अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए कुछ भी कर गु...
किशनगंज। पति-पत्नी दोनों एक दूसरे के दुख-सुख के साथी माने जाते हैं, पर कुछ ऐसे भी पति होते हैं जो अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। शनिवार की शाम कुछ ऐसा ही मामला किशनगंज में सामने आया। यहां एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे को बेचने के लिए खगड़ा रेड लाइट एरिया पहुंच गया।
पांच साल पहले दोनों की हुई थी शादी
पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र के युवक से हुई थी। उन दोनों के एक बच्चे भी हैं। शादी के बाद से ही उसका पति हर रोज शराब पीता था। महिला जो कुछ भी कमा कर लाती थी वह उसे दारू पर खर्च कर देता था। इसके बाद महिला ने शराब के लिए रुपये देने बंद कर दिए। इसी बात से युवक गुस्से में था।
रोजगार के लिए दिल्ली जाने की कही थी बात
इस बीच शनिवार की शाम युवक ने पत्नी को रोजगार के लिए दिल्ली जाने की बात कही। तीनों घर से शाम को निकले, लेकिन खगड़ा रेड लाइट एरिया के पास पास पहुंचते ही युवक ने दोनों को एक चाय की दुकान पर बैठा दिया और वह दोनों को बेचने की जुगात में लग गया। महिला अपने बच्चे के साथ पति का इंतजार कर रही थी, लेकिन इसी बीच उसे रेड लाइट एरिया के बारे में पता चला। इसके बाद वह रोने लगी। महिला को रोता देख आसपास के लोग वहां जुट गए। इस बीच युवक वहां से फरार हो गया।
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी एसपी कुमार आशीष को मामले की सूचना दी। एसपी के निर्देश पर मौके पर पहुंची महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने पीडि़ता को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपित युवक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
COMMENTS