Itel A47 की भारत में कीमत
Itel A47 के 2 जीबी रैम तथा 32 जीबी रोम का दाम 5,499 रुपये है। जैसे कि कहा गया है इस फोन को एक्सल्यूसिवली Amazon India पर लिस्ट किया गया है, किंतु इसकी सेल 5 फरवरी से शुरू होगी। फ़िलहाल वेबसाइट पर आप Notify Me का टैग देख सकते हैं। आईटेल ए47 फोन के बैक पर डुअल-टोन कलर फिनिश दिया गया है, जो कि दो कलर ऑप्शन (कॉस्मिक पर्पल एवं और आइस लेक ब्लू) में मौजूद है।
Itel A47 स्पेसिफिकेशन
बता दें कि यह फोन Android 9 Pie (Go Edition) पर कार्य करता है। इसमें 5.5 इंच (720 x 1440 पिक्सल) का एचडी+ आईपीएस फुल स्क्रीन डिस्प्ले प्रदान किया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन 1.4 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 2 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज प्राप्त होती है।
फोटोग्राफी हेतु इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें डुअल 5 मेगापिक्सल का AI कैमरा सम्मिलित है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग हेतु भी इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा सॉफ्ट फ्लैश संग दिया गया है।
इस फोन में 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके सिवा फोन में डुअल सिक्योरिटी फीचर लैस है, जिसमें फेस अनलॉक तथा फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान किया गया है जो कि डिवाइस को 0.2 सेकेंड्स में अनलॉक कर देता है।
Post A Comment:
0 comments:
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी