राज्यों द्वारा पेट्रोल और डीज़ल पर लगने टैक्स की वजह से ये रेट अलग-अलग शहरों में अलग होते हैं. राज्यों के अलावा केंद्र सरकार भी ईंधन पर टैक्स वसूलती है. इसके अलावए तेल की ढुलाई का भी खर्च होता है. यही कारण है कि भारत में पेट्रोल-डीज़ल के भाव में इस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.
कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?
पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और रुपये और डॉलर में अंतर पर निर्भर करती है. कच्चे तेल की कीमत पर पेट्रोल की बेस प्राइस तय होती है.
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्ली 90.56 80.87
मुंबई 96.98 87.96
कोलकाता 90.77 83.75
चेन्नई 92.58 85.88
नोएडा 88.91 81.33
बेंगलुरु 93.59 85.75
हैदराबाद 94.16 88.20
पटना 92.89 86.12
जयपुर 97.08 89.35
लखनऊ 88.85 81.27
कैसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव?
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से एक मैसेज करना होता है और पूरी डिटेल आपको अपने फोन पर मिल जाती है. आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा. आप चाहें तो IOC का मोबाइल ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments:
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी