देेेश की सबसे बडी प्याज मंडी लासलगाव में प्याज के भाव में 350 रुपए में कमी आई है. शुक्रवार के तुलना में प्याज आज सस्ता हुआ है. लासलगाव मंडी में एक क्विंटल प्याज का औसत भाव 7 हजार पर स्थिर है. किसानों का मुनाफा अब कम होगा. लेकिन इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. पिछले सप्ताह लासलगाव में रब्बी प्याज को 7950 रुपए तक यह भाव पहुंचा था. आज सोमवार को मंडी खुलते ही प्याज के भाव कम हुए है . सोमवार को लासलगाव मंडी में प्याज के दाम 7 हजार 600 रुपए तक पहुंचा. यानि 350 रुपए दाम कम हुए है।
प्याज का औसत दाम 7000 रुपए तक स्थिर रहा है तो वहीं लाल प्याज का औसत दाम 6000 रुपए पर स्थिर रहे है. लासलगाव मंडी में प्याज की सोमवार को 15 ट्राली में रब्बी प्याज 120 क्विंटल प्याज बिकने के लिए आया था. तो लाल प्याज के 1310 क्विंटल प्याज की आवक हुई है. प्याज की आवक बढती है तो दाम स्थिर होंगे।
लासलगाव मंडी समिती के निदेशक जयदत्त होलकर बताते हैं कि, सोमवार के दिन लासलगाव मंडी खुलते ही प्याज के भाव में गिरावट देखी गई. इसका प्रमुख कारण अब नया प्याज आज से मंडी में आने लगा है. अब जैसे प्याज कि आवक बढती जायेगी, तो दाम कम होंगे।
Post A Comment:
0 comments:
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी