दोस्तों आज हम बात करेंगें कुछ ऐसे अजब गजब रोचक तथ्यों के बारे में जिन पर यकीन करना नामुमकिन है लेकिन है सच।
1. विश्व का सबसे महंगा स्कूल Institute auf dem Rosenberg स्विट्जरलैंड में है, जिसकी सालाना फीस करीब 1 करोड़ हैं।
2. USA में Death valley नामक सड़क 200 किलोमीटर तक एकदम सीधी है इसे सुनसान सड़क भी कहा जाता है।
3. शहद में पानी की मात्रा बिल्कुल भी नहीं होती है, जिससे शहद मे कीड़े नहीं रह पाते है और जिस कारण शहद कभी खराब नही होता।
4. मिकी माउस पहला ऐसा Cartoon Character था जो बोलता था इससे पहले सभी कार्टून मूक थे।
Navigation
Post A Comment:
0 comments:
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी