उन्होंने कहा, कोविड के दौरान हम भारत में करीब 3,000 नौकरियां सृजित कर पाये. हमने भारत में कई कार्य किए. नखाटे ने अमेरिकी बाजार में महामारी के दौरान खुदरा और लघु कारोबार कर्ज में उछाल का हवाला दिया. इससे जुड़े कई कार्य भारत में हुए. बता दें कि कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां दफ्तर से जुड़े कार्य भारत से करते हैं और उसके लिये कर्मचारियों की नियुक्ति करते हैं. इसका कारण लागत लाभ है.
भारत ने कई अन्य देशों को पीछे छोड़ दिया
उन्होंने कहा, भारत ने कई अन्य देशों को पीछे छोड़ दिया और दुनिया को प्रभावित किया. भारतीयों में संकट से पार पाने और उससे आगे बढ़ने की क्षमता है. मुझे लगता है कि दुनिया में यह पहली बार है कि हर कोई संकट में था, हर जगह उथल-पुथल थी और हर किसी को इससे बाहर निकलना था. प्रक्रियाएं तलाशी जाती हैं और मुझे लगता है कि इस मामले में भारत ने दुनिया को प्रभावित किया.
बैंक के मुंबई, हैदराबाद, गुरुग्राम और चेन्नई में करीब 23,000 लोग काम करते हैं. उसने वैश्विक परिचालन से जुड़ी गतिविधियों के लिये गुजरात के गिफ्ट सिटी में भी अपना कार्यालय खोला है.
Post A Comment:
0 comments:
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी