मारुति सुजुकी ने यहां उन गाड़ियों पर डिस्काउंट्स का ऐलान किया है जिन्हें Arena डीलरशिप्स के तहत बेचा जा रहा है. इसमें आपको 26,000 से लेकर 41,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. लिस्ट में पहला नंबर मारुति सुजुकी अल्टो है जो कंपनी की लाइनअप में सबसे किफायती कार है. यहां आप इस गाडी़ पर 30,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं.
अल्टो पर ग्राहकों को कंज्यूमर ऑफर 12,0000 रुपए, एक्सचेंज ऑफर 15,000 रुपए और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 3,000 रुपए तक का मिल रहा है. वहीं मारुति सुजुकी S presso पर 14,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इस गाड़ी पर आप कुल बचत 32000 रुपए की कल रहे हैं.
जबकि WagonR – MT/CNG/AMT की बात करें तो इसपर आप कुल 26,000 रुपए की बचत कर सकते हैं. इसपर कैश डिस्काउंट 8000 रुपए, एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए और कॉर्पोरेट बोनस 3000 रुपए का मिल रहा है. वहीं सेलेरियों के वेरिएंट्स पर 33,000 रुपए की बचत है. इसमें आपको 15,000 रुपए का डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. एक्सचेंज बोनस 7 साल पुरानी गाड़ियों पर है.
स्विफ्ट के पेट्रोल की अगर बात करें तो कंपनी यहां 33,000 रुपए की बचत दे रहा है. जबकि डिजायर कॉम्पैक्ट सिडाइन पर यही फायदा आपको 31,000, कंज्यूमर डिस्काउंट 8000 रुपए, एक्सचेंज फायदे 20,000 रुपए और 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलता है.
मारुति सुजुकी ईको की अगर बात करें तो ये डिस्काउंट सिर्फ वैन पर ही है. यानी की आप 28,000 रुपए की छूट पा सकते हैं. जबकि फिलहाल कंपनी ने अर्टिगा पर कोई डिस्काउंट देने का ऐलान नहीं किया है लेकिन ब्रेजा पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपए और 20,000 रुपए की छूट मिल रही है.
Post A Comment:
0 comments:
• अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी